UPSSSC recruitment 2024: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। UPSSSC की तरफ से 1800 से ज्यादा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी, वहीं इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर दें।
रिक्ति विवरण
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 1828 पदों को भरा जाएगा। इनमें-
- सहायक लेखाकार (सामान्य): 668 पद
- ऑडिटर: 209 पद
- असिस्टेंट अकाउंटेंट: 1 पद
- सहायक लेखाकार (विशेष): 950 पद
परीक्षा में कौन से अभ्यर्थी ले सकेंगे भाग
सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा (पी.ए.पी.-2023)/03 के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-पीईटी-2023) स्कोर के आधार पर की जाएगी। अतः इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग लेने के पात्र होंगे जो प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 (PET-2023) में शामिल हुए हों।
आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! राजस्थान में होगी बंपर भर्ती, बजट के दौरान वित्त मंत्री दीया कुमारी ने किया बड़ा ऐलान
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के मेडिकल में किन कारणों से हो सकते हैं रिजेक्ट? जानें
Latest Education News