A
Hindi News एजुकेशन नौकरी UPSC Notification 2022: सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें कैसे करें अप्‍लाई

UPSC Notification 2022: सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें कैसे करें अप्‍लाई

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष होनी चाहिए जिसमें आरक्षित वर्ग के लिए छूट का भी प्रावधान है। आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से होगी, यानी आवेदक का जन्म 2 अगस्त 1990 से पहले और 1 अगस्त 2001 से बाद न हुआ हो। 

UPSC Civil Service Exam 2022 Notification- India TV Hindi Image Source : UPSCONLINE.NIC.IN UPSC Civil Service Exam 2022 Notification

Highlights

  • संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन
  • आवेदन की अंतिम तारीख 22 फरवरी, 2022 है
  • कुल 1012 पदों पर होंगी भर्तियां

UPSC Civil Service Exam 2022 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स)- 2022 का नोटिफिकेशन (UPSC CSE 2022) जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां चेक कर आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा कुल 1012 रिक्तियों विज्ञापित की गई हैं। आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस अफसर बनने का ख्वाब संजो रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in या www.upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता 22 फरवरी 2022 तक शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 5 जून 2022 को होगी, जो उम्मीदवार प्रीलिम्स क्वालिफाई करेंगे, वे मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा देश के 77 शहरों में आयोजित होगी। पिछले साल लेह को भी इस लिस्ट में शामिल कर दिया गया था। 

जानें आयुसीमा और योग्यता कितनी होनी चाहिए

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष होनी चाहिए जिसमें आरक्षित वर्ग के लिए छूट का भी प्रावधान है। आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से होगी, यानी आवेदक का जन्म 2 अगस्त 1990 से पहले और 1 अगस्त 2001 से बाद न हुआ हो। मुख्य परीक्षा की तिथि- 16 सितंबर 2022 है। सिविल सेवा परीक्षा के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा) का फॉर्म भरते समय बैचलर डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा।

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें 

कुल 1012 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी

यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सिविल सेवा और वन सेवा परीक्षा के माध्यम से कुल 1012 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें से 861 पद सिविल सेवा के लिए और 151 पद भारतीय वन सेवा के लिए हैं। वन सेवा मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होगा। यानी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम कॉ़मन होगा। 

नोट कर लें ये महत्वपूर्ण तारीखें 

  • यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 (प्रीलिम्स) का नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 2 फरवरी, 2022
  • आवेदन वापस लेने की तिथि- 1 मार्च 2022 से 7 मार्च 2022 के बीच, आवेदन वापस लेने पर एप्लीकेशन फीस रिफंड नहीं की जाएगी। यूपीएससी ने आवेदन करने के बाद आवेदन वापस लेने के सुविधा 2019 में शुरू की थी। 
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 22 फरवरी, 2022
  • प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि- 5 जून, 2022
  • मुख्य परीक्षा की तिथि- 16 सितंबर 2022

जानिए कितना लगेगा आवेदन शुल्क 

आवेदन शुल्क 100 रुपए लगेगा। शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में कैश या नेटबैंकिंग या मास्टर कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। भुगतान का विकल्प ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होगा। वहीं एससी, एसटी,  शारीरिक रूप से अशक्त और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।

Latest Education News