उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। UPMRC ने कई पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, अकाउंट असिस्टेंट और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सभी पद के लिए योग्यताएं अलग-अलग हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 01 नवंबर से शुरू होगी और 30 नवंबर तक जारी रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन देख कर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट lmrcl.com के जरिए ऑनलाइन कर सकते हैं।
Check Official Notification Here
उम्र सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आयुसीमा में कैटेगरी के अनुसार निर्धारित छूट भी दी जाएगी।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 01 नवंबर 2022
आवेदन की अंतिम तारीख - 30 नवंबर 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख - 15 दिसंबर 2022
एग्जाम की तय तारीख - 02, 03 जनवरी 2023
फीस
जनरल, OBC व EWS कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 590/- रुपये है, जबकि रिजर्वेशन कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए फीस 236/- रुपये है। बता दें कि अभ्यर्थी किसी भी ऑनलाइन मोड से फीस का पेमेंट कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान दें कि फीस जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2022 है।
कुल पदों का विवरण
जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 43 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 49 पद
जूनियर इंजीनियर (S&T) - 17 पद
असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) - 08 पद
असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) - 16 पद
असिस्टेंट मैनेजर (अकाउंट) - 01 पद
असिस्टेंट मैनेजर (S&T) - 05 पद
अकाउंट असिस्टेंट - 02 पद
ऑफिस असिस्टेंट (HR) - 01 पद
इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, झांसी, बरेली, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, मथुरा और मुजफ्फरनगर के एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारियों कि लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें।
Latest Education News