UKSSSC Recruitment 2024: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूकेएसएसएससी ने उत्तराखंड वन विकास निगम में स्केलर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए अभी एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू नहीं किया गया है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
कब से शुरू हो रहे आवेदन
नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसार इन पदों के लिए उम्मीदवार 18 मार्च से अप्लाई कर सकेंगे। जबकि, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 है।
यूकेएसएसएससी भर्ती 2024 रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए उत्तराखंड वन विकास निगम में कुल 200 स्केलर पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
यूकेएसएसएससी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क
अप्लाई करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अनाथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।
कितनी मिलेगी सैलरी
नोटिफकेशन से मिले विवरण के मुताबिक इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 19900 रुपये से लेकर 63200 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
आयु सीमा
इस पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम उम्र 18 वर्ष और मेक्सिमम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
यूकेएसएसएससी भर्ती 2024 के लिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।
- आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एक डॉक्टर अरेस्ट, अब तक हो चुकी 55 गिरफ्तारियां
जारी हुआ GATE 2024 का रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Latest Education News