आदिवासी और वंचित छात्रों के पास बैचलर्स डिग्री पाने का सुनहरा मौका, इस कॉलेज में 100 सीटें हुई रिजर्व
आदिवासी और वंचित छात्रों जो अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखना चाहते हैं उनके लिए एक गोल्डन ऑपरच्यूनिटी आई है। XITE कॉलेज में इस वर्ग के छात्रों के लिए 100 सीटें रिजर्व की गई।
