A
Hindi News एजुकेशन नौकरी TPSC Recruitment 2023: सहायक प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

TPSC Recruitment 2023: सहायक प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (टीपीएससी) ने सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होगी।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

TPSC Recruitment 2023: टीचिंग लाइन में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (टीपीएससी) ने सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होगी। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 29 जनवरी से पहले आवेदन कर दें, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। 

TPSC Recruitment 2023 रिक्ति विवरण

यह भर्ती अभियान सहायक प्रोफेसरों की 12 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। 

टीपीएससी भर्ती 2023 आयु सीमा: 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ऊपरी आयु 29 जनवरी तक 50 वर्ष होनी चाहिए।

टीपीएससी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 है। वहीं, एससी/एसटी/बीपीएल कार्ड धारकों/शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹350 है।

कितनी मिलेगी सैलरी 

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को 87200 रुपये तक सैलरी मिलेगी 

टीपीएससी भर्ती 2023 के लिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। 
  • इसके बाद फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़ें- क्रिसमस डे पर कहां लगता है दुनिया का सबसे बड़ा मेला
MPPSC Librarian भर्ती परीक्षा की डेट जारी, जानें किस तारीख को होगा एग्जाम
 

 

 

Latest Education News