A
Hindi News एजुकेशन नौकरी इस राज्य को हाईकोर्ट में बंपर भर्ती, 1500 से ज्यादा है वैकेंसी; रजिस्ट्रेशन से लेकर जानें हर डिटेल

इस राज्य को हाईकोर्ट में बंपर भर्ती, 1500 से ज्यादा है वैकेंसी; रजिस्ट्रेशन से लेकर जानें हर डिटेल

नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर है। तेलंगाना हाईकोर्ट में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आइए इस खबर के माध्यम से इसकी रजिस्ट्रेशन डेट, वैकेंसी समेत जरूरी विवरण को जानते हैं।

तेलंगाना हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती- India TV Hindi Image Source : FILE तेलंगाना हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती

अगर आप नौकरी तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। तेलंगाना हाई कोर्ट में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती निकली है। हालांकि, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट tshc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के जरिए 1,673 पदों पर भर्ती होनी है। 

जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 8 जनवरी 2025 से शुरू होंगे। नोटिफिकेशन से मिले विवरण के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक या इससे पहले अप्लाई कर दें। 

रिक्ति विवरण

उल्लेखनीय रूप से, यह भर्ती तेलंगाना न्यायिक मंत्रिस्तरीय और अधीनस्थ सेवा और तेलंगाना राज्य के लिए उच्च न्यायालय में रिक्तियों के लिए की जाएगी। कुल 1,673 रिक्तियों में से 1,277 गैर-तकनीकी पदों के लिए, 184 तकनीकी पदों के लिए और 212 उच्च न्यायालय के विभिन्न अन्य पदों के लिए आवंटित हैं। कुछ रिक्तियों में जूनियर असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट, एग्जामिनर, रिकॉर्ड असिस्टेंट, प्रोसेस सर्वर, स्टेनोग्राफर ग्रेड- III, टाइपिस्ट, कॉपीस्ट, कोर्ट मास्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर और ऑफिस सबऑर्डिनेट आदि शामिल हैं।

कैसे कर सकेंगे आवेदन

नीचे बतागए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इतना करने के बाद उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। 
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन के लिए आगे बढ़ना होगा। 
  • आवेदन के लिए पहले उम्मीदवार अकाउंट में लॉगिन करें। 
  • लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरें। 
  • आवेदन पूरा करने के बाद शुल्क का भुगतान कर अपने फॉर्म को सबमिट करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र का पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़ें- भारत में दो अक्षर वाले रेलवे स्टेशन कौन से हैं?

Latest Education News