A
Hindi News एजुकेशन नौकरी सुप्रीम कोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, लॉ क्लर्क कम आरए पदों पर निकली है भर्ती, जानें अपलाई करने की योग्यता

सुप्रीम कोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, लॉ क्लर्क कम आरए पदों पर निकली है भर्ती, जानें अपलाई करने की योग्यता

सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती निकली है। आइए इस खबर के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी को जानते हैं।

सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट पदों पर निकली भर्ती- India TV Hindi Image Source : PTI(FILE) सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट पदों पर निकली भर्ती

अगर आप सुप्रीम कोर्ट में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया यानी SCI ने लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि, इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुआ है। एक बार शुरू होने के बाद  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SCI की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 90 पदों को भरा जाएगा।

जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकेंगे। दूसरी भाषा में कहें तो इस भर्ती के लिए 14 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, उम्मीदवार इसके लिए 7 फरवरी 2025 तक अप्लाई कर सकेंगे, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है।

अप्लाई करने की योग्यता

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं। 

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/संस्थान से विधि स्नातक होना चाहिए। 
  • अभ्यर्थी के पास अनुसंधान एवं विश्लेषणात्मक कौशल, लेखन क्षमता, तथा कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए, जिसमें विभिन्न सर्च इंजन/प्रक्रियाओं जैसे कि ई-एससीआर, मनुपात्रा, एससीसी ऑनलाइन, लेक्सिसनेक्सिस, वेस्टलॉ आदि से वांछित जानकारी प्राप्त करने का कौशल भी शामिल है।
  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 2 फरवरी 2025 तक 20 से 32 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

आवेदन शुल्क 

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा, साथ ही बैंक शुल्क भी देना होगा, यदि लागू हो। भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। किसी अन्य रूप में शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। कोई डाक आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। शुल्क का भुगतान यूको बैंक द्वारा प्रदान किए गए भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  कितनी पढ़ी लिखी हैं प्रियंका गांधी वाड्रा?

Latest Education News