A
Hindi News एजुकेशन नौकरी RRC Gorakhpur JTA recruitment: जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर निकली भर्ती, जानें सेलक्शन होने पर कितनी मिलेगी सैलरी

RRC Gorakhpur JTA recruitment: जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर निकली भर्ती, जानें सेलक्शन होने पर कितनी मिलेगी सैलरी

RRC Gorakhpur JTA recruitment 2023:रेलवे में नौकरी की खोज कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बढ़िया खबर है। आरआरसी गोरखपुर, उत्तर पूर्व रेलवे ने कांट्रैक्ट बेसिस पर जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पद पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

RRC Gorakhpur JTA recruitment 2023: अगर आप रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) गोरखपुर, उत्तर पूर्व रेलवे ने अनुबंध(कांट्रेक्ट) के आधार पर जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट ner. Indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 9 नवंबर (रात 9.00 बजे तक) तक ही अप्लाई कर सकते हैं, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। 

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य अनुबंध के आधार पर जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के लिए कुल 37 रिक्तियों को भरना है।

पात्रता मापदंड

  • आयु सीमा: पदों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • शैक्षिक योग्यता: इंजीनियरिंग के संबंधित क्षेत्र में तीन साल का डिप्लोमा या इंजीनियरिंग के प्रासंगिक क्षेत्र में बी.एससी। 
  • संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कितनी मिलेगी सैलरी

इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को क्लास ऑफ सिटी के मुताबिक-  Z क्लास को 25000 रुपये, Y क्लास को 27000 रुपये और X क्लास को 30000 रुपये सैलरी मिलेगी। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदनम करने वाले एससी, एसटी, पूर्व सैनिकों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। शुल्क का एक हिस्सा बैंक कटौती के बाद उन लोगों को वापस कर दिया जाएगा जो वास्तव में व्यक्तित्व/बुद्धिमत्ता परीक्षण में उपस्थित होंगे। 

कैसे करें आवेदन 

  • आधिकारिक वेबसाइट ner. Indianrailways.gov.in पर जाएं
  • मुखपृष्ठ पर, 'भर्ती' पर क्लिक करें
  • आरआरसी पर जाएं और 'अनुबंध भर्ती' के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें।
  • जेटीए भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

ये भी पढ़ें- 

​BPSSC SI Recruitment 2023: सब इंस्पेक्टर के इतने पदों पर निकली वैकेंसी, यहां सीधे लिंक से करें अप्लाई

CTET 2024 के लिए शुरू हो चुकी आवेदन प्रक्रिया, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

 

Latest Education News