A
Hindi News एजुकेशन नौकरी मेडिकल लाइन में ढूंढ रहे हैं नौकरी, इस अस्पताल में निकली सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती; जानें कितनी मिलेगी सैलरी

मेडिकल लाइन में ढूंढ रहे हैं नौकरी, इस अस्पताल में निकली सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती; जानें कितनी मिलेगी सैलरी

डॉ.राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस चल रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी? आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप मेडिकल लाइन में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। डॉ.राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल-अटल बिहार वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए डाक द्वारा आवेदन पत्र स्वीकार करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही ऐसा कर दें।

अब सवाल आता है कि इन पदों पर सिलेक्ट पर कितनी सैलरी मिलेगी? आइए इस खबर के माध्यम से इस सवाल के जवाब को जानते हैं।

कितनी मिलेगी सैलरी? 

आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार, इस भर्ती में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 11 के तहत 67700 रुपये - 208700 रुपये तक सैलरी मिलेगी।

कैसे करें आवेदन 

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उनको फॉर्म को संलग्न दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर भेजने होगा। पता है- 

डायरेक्टर एंड मेडिकल सुपरिटेंडेंट, सेंट्रल डायचरी एंड डिस्पैच सेक्शन, गेट नंबर 3 के पास, एबीवीआईएमएस और डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, नई दिल्ली- 110001

क्या है आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए अप्लाई करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रपये का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/ एसटी वर्ग, EWS एवं दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

कितनी वैकेंसी? 

  • रक्ताधान चिकित्सा- 4
  • कार्डियक एनेस्थीसिया- 6
  • चिकित्सकीय- 1
  • एंडोक्राइनोलॉजी- 5
  • गैस्ट्रोएंटरोलॉजी- 2
  • फोरेंसिक दवा- 4
  • प्रसूति एवं स्त्री रोग- 16
  • कीटाणु-विज्ञान- 2
  • न्यूनैटॉलॉजी- 15
  • नेत्र विज्ञान- 4
  • हड्डी रोग- 5
  • बच्चों की दवा- 19
  • विकृति विज्ञान- 4
  • पीएमआर (फिजिकल थेरेपी)- 3
  • रेडियोलॉजी- 13
  • श्वसन औषधियां- 3
  • शल्य चिकित्सा- 9
  • दवा- 32
  • त्वचाविज्ञान- 1
  • सामुदायिक चिकित्सा- 3
  • शरीर रचना- 2
  • फिजियोलॉजी- 1

ये भी पढ़ें- कौन सा शहर केवल एक दिन के लिए बना था देश की राजधानी? 

Latest Education News