RFCL ने निकाली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई कहीं निकल न जाए लास्ट डेट; यहां जानें पूरी डिटेल
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है। इसके भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
RFCL Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहद अच्छी खबर आई है। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड यानी RFCL की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफेकेशन के मुताबिक संस्थान में बम्पर भर्तियां की जाएंगी। RFCL के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड(RFCL) की ऑफुशियल वेबसाइट rcfltd.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
248 पदों पर होगी भर्ती
RFCL इस रिक्रूटमेंट ड्राइवर के जरिए कुल 248 पदों पर योग्य उम्मीदवार को भर्ती करेगा। इनमें ऑपरेटर (केमिकल ट्रेनी) के लिए 181 पद, एक्स रे टेक्नीशियन के लिए 1 पद, टेक्नीशियन (मैकेनिकल ट्रेनी) के लिए पद, टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल ट्रेनी) के लिए 16 पद और टेक्नीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन ट्रेनी) के लिए 12 पद शामिल हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी ऑफशियल वेबसाइट rcfltd.com पर जाकर देख सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
जारी अधिसूचना के मुताबिक इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में विभिन्न पदों पर भर्ती होगी, इसलिए योग्यता भी अलग-अलग तय की गई है। ऑपरेटर (केमिकल ट्रेनी) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 12वीं, डिप्लोमा, बीएससी (केमिस्ट्री) पास होना चाहिए। एक्स रे टेक्नीशियन पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं, डिप्लोमा, बीएससी/डिग्री (रेडियोग्राफी/एक्सरे टेक्नोलॉजी) पास होना जरूरी है। जबकि टेक्नीशियन (मैकेनिकल ट्रेनी/इलेक्ट्रिकल ट्रेनी) पद के लिए उम्मीदवार के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। वहीं, टेक्नीशियन ( इंस्ट्रूमेंट ट्रेनी) पद के लिए अभ्यर्थी का 12वीं, डिप्लोमा, बीएससी (फिजिक्स) पास की डिग्री होना चाहिये।
क्या है सैलरी?
आरएफसीएल द्वारा जारी इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत सेलेक्टेड उम्मीदवारों को 22 हजार से लेकर 60 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा
आवेदन शुल्क
इस रिक्रूटमेंट में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के रुप में करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति(SC), अनुसूचित जनजाति(ST), एक्स सर्विसमैन, दिव्यांग,महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आवेदन करने की ये है लास्ट डेट
जारी नोटिफकेशन के मुताबिक इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए आवेदन करने की शुरुआत 30 दिसंबर से हो चुकी है, जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2023 तय की गई है।