OSSC Recruitment 2023: अगर आप ओडिशा में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने वाइटल स्टेटिस्टिक्स असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आज यानी 24 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए 21 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन को 24 नवंबर से 27 दिसंबर तक संपादित कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 234 वाइटल स्टेटिस्टिक्स असिस्टेंट पदों पर भर्ती की जाएगी।
एज लिमिट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदकों को सांख्यिकी या गणित में डिग्री के साथ किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक होना चाहिए। उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान आवश्यक है।
आवेदन कैसे करें
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
- सबसे पहले ओएसएससी की आधिकारिक साइट ossc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।
- इसके बाद, महत्वपूर्ण सांख्यिकी सहायक पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्वयं को पंजीकृत करें और खाते में लॉग इन करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एक बार हो जाने पर, सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ेंं-
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन में निकली 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कैसे होगा सेलेक्शन
Delhi Nursery Admissions: एडमिशन प्रोसेस शुरू, जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और सेलेक्शन प्रोसेस
Latest Education News