A
Hindi News एजुकेशन नौकरी NITTTR Chandigarh Recruitment: अकाउंट्स ऑफिसर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, ये रही पूरी डिटेल

NITTTR Chandigarh Recruitment: अकाउंट्स ऑफिसर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, ये रही पूरी डिटेल

नौकरी खोज रहे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। एनआईटीटीटीआर चंडीगढ़ ने अकाउंट्स ऑफिसर, सीनियर प्रोडक्शन असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2023 है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

NITTTR Chandigarh Recruitment: नौकरी की राह देख रहे कैंडिडेटट्स के लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीआर) चंडीगढ़ की तरफ से जूनियर सिस्टम इंजीनियर, अकाउंट्स ऑफिसर, सीनियर प्रोडक्शन असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.nitttrchd.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकतें हैं। 

लास्ट डेट

जारी की गई नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 नवंबर है, उम्मीदवार इस तारीख से पहले आवेदन कर दें। 

वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 29 खाली पदों को भरा जाएगा। इनमें-  

  • पद रिक्ति जूनियर सिस्टम इंजीनियर के लिए 1 पद
  • पद लेखा अधिकारी के लिए 1 पद
  • वरिष्ठ उत्पादन सहायक के लिए 1 पद
  • व्यक्तिगत सहायक के लिए 7 पद
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए 19 पद

आयु सीमा
जूनियर सिस्टम इंजीनियर, सीनियर प्रोडक्शन असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। अकाउंट ऑफिसर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। 

कैसे करें अप्लाई 

  • उम्मीदवार पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nitttrchd.ac.in पर जाएं। 
  • फिर होमपेज पर, “विज्ञापन  क्रमांक 227/2023 के तहत गैर-शिक्षण पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा। 
  • अब आवेदन पत्र भरें। 
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • आखिरी में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

 

Latest Education News