A
Hindi News एजुकेशन नौकरी NIACL recruitment 2023: प्रशासनिक अधिकारी के पद पर निकली भर्ती, इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन

NIACL recruitment 2023: प्रशासनिक अधिकारी के पद पर निकली भर्ती, इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन

NIACL recruitment 2023: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) की तरफ से प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) (स्केल I) पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की गई है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

NIACL recruitment 2023: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) की तरफ से प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) (स्केल I) पदों  पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की गई है। हालांकि, इस भर्ती के लिए अभी एप्लीकेशन प्रोसेस को शुरू नहीं किया गया है। एक बार शुरू होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.newindia.co.in पर जाकर आवदेन कर सकेंगे। 

लास्ट डेट और वैकेंसी डिटेल 

  • जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को 1 अगस्त 2023 से शुरू किया जाएगी। वहीं, कैंडिडेट्स 19 अगस्त कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे, जो इसके लिए लास्ट डेट है।  
  • इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 450 खाली पदों भर्ती की जाएगी। 
  • संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

आयु सीमा और आवेदन शुल्क 

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 साल से लेकर 30 साल तक होनी चाहिए। 
  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। जबकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है।
  • संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.newindia.co.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। 
  • फिर रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। 
  • अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें। 
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • आखिरी में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़ें: 'देश जिस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है, उसे हासिल करने में शिक्षा की अहम भूमिका'- पीएम मोदी
 

 

Latest Education News