NIACL AO recruitment 2023: आज से शुरू हुए आवेदन, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने प्रशासनिक अधिकारी के पद पर भर्ती निकाली है। इच्छुक वे योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
NIACL AO recruitment 2023: नौकरी की तलाश में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने प्रशासनिक अधिकारी के पद पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट शुरू किया गया। इच्छुक वे योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबकि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 450 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा।
सेलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती में उम्मीदवारों का सेलेक्शन मुख्य परीक्षा (वस्तुनिष्ठ परीक्षा) और साक्षात्कार के संयुक्त अंकों के आधार पर होगा।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को छोड़कर सभी आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है। जबकि एससी, एसटी या पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है
- संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी क्षेत्र में कम से कम स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए, या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई अन्य समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। दोनों डिग्री परीक्षओं में सामान्य उम्मीदवारों के लिए कम से कम 60% और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कम से कम 55% होने चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.newindia.co.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- फिर आवेदन प्रपत्र भरें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।
ये भी पढ़ें: भारत के किस शहर को Wine Capital of India कहते हैं