A
Hindi News एजुकेशन नौकरी NHM में निकली 1 हजार से ज्यादा वैकेंसी, ग्रेजुएट छात्र करें आवेदन

NHM में निकली 1 हजार से ज्यादा वैकेंसी, ग्रेजुएट छात्र करें आवेदन

मेडिकल सेक्टर में जॉब तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। NHM ने हजारों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए हैं। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट के जरिए आवेदन करे सकते हैं। जल्दी करें आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 नवंबर है। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए यहां पढ़ें।

NHM में निकली भर्ती- India TV Hindi Image Source : NHM KARNATAKA WEBSITE NHM में निकली भर्ती

मेडिकल सेक्टर में जॉब तलाश रहे अभ्यर्थियों के लिए बंपर भर्ती आई है। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) कर्नाटक ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) पदों पर 1,000 से ज्यादा पद निकाले हैं। इच्छुक उम्मीदवार कर्नाटक NHM की ऑफिशियल वेबसाइट karunadu.karnataka.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। NHM कर्नाटक भर्ती 2022 के आयुष्मान भारत-आरोग्य कर्नाटक के तहत प्राइमरी हेल्थ केयर प्रदान करने के लिए कुल 1048 रिक्तियों को भरा जाना है।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं। बता दें आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 नवंबर 2022 हैं। ध्यान दें कि इस भर्ती के लिए एग्जाम 19 नवंबर 2022 को आयोजित की जानी है। इसके लिए 17 नवंबर को एडमिट कार्ड वेबसाइट पर ही जारी कर दिया जाएगा।

आयु सीमा

इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के मुताबिक, अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से SSLC (मैट्रिक) परीक्षा में एक विषय के तौर पर कन्नड़ पढ़ा होना जरूरी है। कन्नड़ के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना जरूरी है। इसके साथ ही बेसिक कंप्यूटर नॉलेज भी पता होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से B.sc नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए। जरूी बात सिर्फ KNC के तहत रजिस्टर्ड उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया नोटिफिकेशन जरूर देखें।

NHM Karnataka CHO Recruitment 2022 Notification

ऐसे करें आवेदन
 
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://karunadu.karnataka.gov.in/hfw पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर 'ऑनलाइन आवेदन' लिंक पर क्लिक करें।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
अब फॉर्म सबमिट करने के बाद भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

Latest Education News