NCL में ट्रेनी के कई पदों पर निकली भर्ती, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
NCL Recruitment: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी एनसीएल की तरफ से प्रशिक्षु पद पर भर्ती के निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
NCL Recruitment: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी एनसीएल की तरफ से प्रशिक्षु पद पर भर्ती के निकाली गई है। इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट nclsil.in पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nclsil.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 31 अगस्त से पहले कर दें, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 388 पद भरे जाएंगे। इनमें एचईएमएम ऑपरेटर (प्रशिक्षु), फावड़ा ऑपरेटर प्रशिक्षु, डम्पर ऑपरेटर प्रशिक्षु, सतह खनिक प्रशिक्षु, डोजर प्रशिक्षु, ग्रेडर प्रशिक्षु, पे लोडर प्रशिक्षु और क्रेन ऑपरेटर प्रशिक्षु शामिल हैं।
शैक्षिक योग्यता , आयु सीमा और सेलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस भर्ती में सेलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट देना होगा। चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट में उम्मीदवार के सापेक्ष स्कोर के आधार पर होगा।
संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nclsil.in पर जाएं।
- इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें.
- फिर 'एनसीएल में एचईएमएम ऑपरेटर (प्रशिक्षु) के विभिन्न पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए रोजगार अधिसूचना' पर क्लिक करें।
- इसके बाद 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें।
- अब आपको एक नई विंडो पर निर्देशित किया जाएगा जहां आपको पहले पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पत्र भरें।
- फिर दस्तावेज़ अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 1180 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी, और रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।