A
Hindi News एजुकेशन नौकरी इस राज्य में स्वास्थ्य विभाग ने निकाली बंपर वैकेंसी, जल्दी करें! सिर्फ 3 दिन है मौका

इस राज्य में स्वास्थ्य विभाग ने निकाली बंपर वैकेंसी, जल्दी करें! सिर्फ 3 दिन है मौका

अगर आप एक बेहतर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। महाराष्ट्र NHM ने बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढे़ं।

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग में निकली वैकेंसी- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग में निकली वैकेंसी

नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। महाराष्ट्र में नेशनल हेल्थ मिशन ने हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी(CHO) के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी। इन पदों पर आवोदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक कैंडिडेट जो एनएचएम महाराष्ट्र के सीएचओ पद के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें। क्योंकि अंतिम तिथि निकलने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नेशनल हेल्थ मिशन, महाराष्ट्र में निकले सीएचओ पद के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आपको एनएचएम महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट nrhm.maharashtra.gov.in. पर जाना होगा। 

महत्वपूर्ण तारीख

एनएचएम महाराष्ट्र के सीएचओ पद पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 है। डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं।

क्या होनी चाहिए क्वालीफिकेशन?

इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास बैचलर इन आयुर्वेदिक मेडिसन, बैचलर इन यूनानी मेडिसिन और बैचलर्स इन नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। ध्यान दें कि ये डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ली गई हो। साथ ही उनके पास महाराष्ट्र काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन या महाराष्ट्र नर्सिंग काउंसिल का वैलिड रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए।

करना होगा ये सर्टिफिकेट प्रोग्राम

इस भर्ती अभियान के तहत चुने गए उम्मीदवारों को कम्यूनिटी हेल्थ में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम करना होगा। जो ये प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा कर लेंगे उन्हें कांट्रैक्ट बेसिस पर सीएचओ पद पर विभिन्न हेल्थ और वेलनेस सेंटर पर नियुक्ति मिलेगी। बता दें कि कम्यूनिटी हेल्थ का ये सर्टिफिकेट प्रोग्राम, महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस, महाराष्ट्र द्वारा आयोजित किया जाता है।

सैलरी

सर्टिफिकेट प्रोग्राम के दौरान कैंडिडेट को महीने के 10 हजार रुपये मिलेंगे। जबकि नियुक्ति होने के बाद उम्मीदवार को 25,000 रुपये महीने साथ ही 15,000 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। 

सेलेक्शन प्रोसेस

कैंडिडेट्स का सेलेक्शन नेशनल हेल्थ मिशन महाराष्ट्र द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।

आवेदन फीस

एनएचएम महाराष्ट्र के सीएचओ पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि आरक्षित श्रेणी को 350 रुपये देने होंगे। ध्यान दें आवेदन ऑफलाइन होंगे।

Click here to view the notice.

Latest Education News