MP Anganwadi Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में 10वीं पास महिलाओं के पास एक शानदार मौका आया है। वुमेन एंड चाइल्ड डेवलेपमेंट डिपार्टमेंट, मध्य प्रदेश ने आंगनवाड़ी कर्मचारियों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए आवदेन ऑफलाइन मोड में किए जाएंगे, किसी और माध्यम में मान्य नहीं होंगे। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स जल्द से जल्द आवदेन कर दें।
लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन 13 जुलाई से शुरू हुए थे। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन 14 अगस्त कर आवेदन कर सकते हैं, जो कि लास्ट डेट है। ध्यान रहे कि आपका आवेदन इस तारीख से पहले आंगनवाड़ी पहुंच जाए।
आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास या उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 45 साल तक होनी चाहिए।
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 385 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें-
- आंगनबाड़ी वर्कर्स- 123
- आंगनबाड़ी हेल्पर- 246
- आंगनबाड़ी मिनी वर्कर्स- 16
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी।
कहां भेजें आवदेन पत्र
संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग, म.प्र. विजयाराजे वात्सल्य भवन, प्लॉट नंबर 28ए, अरेरा हिल्स, भोपाल, मध्य प्रदेश 462011
ये भी पढ़ें: पुलिस ही बनी चोर! सोने के 240 सिक्के चुराना पुलिसवालों को पड़ा मंहगा, अब SIT करेगी मामले की जांच
Latest Education News