JIMPER recruitment 2023: टीचिंग लाइन में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नौकरी की तलाश में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) पुडुचेरी में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
लास्ट डेट
जारी शेड्यूल के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त को समाप्त कर दी जाएगी, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए JIPMER, पुडुचेरी में प्रोफेसरों की 23 रिक्तियों और सहायक प्रोफेसरों की 90 रिक्तियों को भरा जाएगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1500 है। एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1200 है। PwBD (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की सॉफ्ट कॉपी को facultyrect2023@gmail.com पर जमा करनी होगी।
हार्ड कॉपी को इस पते पर करें जमा
वहीं, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 4 सितंबर तक निम्नलिखित पते पर जमा करनी होगी।
सहायक प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासन. 4 (संकाय विंग),
दूसरी मंजिल, प्रशासनिक ब्लॉक, जिपमर
धन्वंतरि नगर, पुडुचेरी 605 006
ये भी पढ़ें: जल्दी करें! Maharashtra NEET काउंसलिंग 2023 के लिए अप्लाई करने की आज लास्ट डेट
Latest Education News