ITBP में इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें सेलेक्शन होने पर कितनी मिलेगी सैलरी
ITBP Recruitment 2023: नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। आईटीबीपी ने कांस्टेबल/जनरल ड्यूटी पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए
Edited By : IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 14, 2023 10:48 IST, Updated : Nov 14, 2023, 10:48:45 IST ITBP Recruitment 2023: अगर आप नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इंडो तिब्बतन बोर्डर पुलिस (आईटीबीपी) ने कांस्टेबल/जनरल ड्यूटी रिक्तियों के लिए मेधावी खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 248 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें-
पुरुष रिक्ति महिला रिक्ति
- एथलेटिक्स (विभिन्न स्पर्धाओं के लिए) 27 15
- घुड़सवारी 08 -
- एथलेटिक्स (विभिन्न स्पर्धाओं के लिए) 39 -
- खेल शूटिंग (विभिन्न आयोजनों के लिए) 20 15
- मुक्केबाजी (विभिन्न आयोजनों के लिए) 13 08
- फुटबॉल 19 -
- जिम्नास्टिक 12 -
- हॉकी 07 -
- भारोत्तोलन (विभिन्न स्पर्धाओं के लिए) 14 07
- वुशू (विभिन्न आयोजनों के लिए) 02 -
- कबडडी – 05
- कुश्ती (विभिन्न स्पर्धाओं के लिए) 06 -
- तीरंदाजी (विभिन्न स्पर्धाओं के लिए) 04 07
- कयाकिंग – 04
- कैनोइंग – 06
- रोइंग 02 08
- कुल 173 75
ITBP स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को खेल योग्यता के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा- इस भर्ती के लिए आवेदन उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों और विनियमों के अनुसार केवल आरक्षित श्रेणियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को पदानुसार लेवल -3 के तहत रुपये 21,700-69,100/- (7वें सीपीसी के अनुसार) तक सैलरी मिलेगी।
आईटीबीपी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
- अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस - रु. 100/-
- एससी/एसटी - कोई शुल्क नहीं
ये भी पढ़ें- UPSC Recruitment 2023: सहायक निदेशक समेत कई और पदों पर निकली भर्ती, यहां सीधे लिंक सें करें अप्लाई