A
Hindi News एजुकेशन नौकरी IOCL Recruitment 2023: 1800 से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती, जानें चयन प्रक्रिया

IOCL Recruitment 2023: 1800 से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती, जानें चयन प्रक्रिया

IOCL Recruitment 2023: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अपरेंटिस के 1800 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

IOCL Recruitment 2023: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवर 2024 शाम 5 बजे तक है। 

वैकेंसी डिटेल 

यह भर्ती अभियान संगठन में 1820 अपरेंटिस पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। 

IOCL Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

चयन ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों और अधिसूचित पात्रता मानदंडों को पूरा करने के आधार पर होगा। ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार(Objective type) के बहुविकल्पीय प्रश्नों(MCQ) के साथ आयोजित की जाएगी, जिसमें एक सही विकल्प के साथ चार विकल्प होंगे। इस संबंध में डिटेल जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

अन्य आवश्यकताएं

  • उम्मीदवार को संबंधित राज्य के उपयुक्त प्राधिकारी के साथ एक प्रशिक्षु के रूप में खुद को पंजीकृत करना होगा जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हैं। उम्मीदवार को सामान्य निर्देशों में निर्दिष्ट अनुसार प्रशिक्षु के रूप में पंजीकरण करना होगा। 
  • उम्मीदवार के पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास एक बैंक खाता और चेक बुक होनी चाहिए जिस पर उनका नाम अंकित हो।

कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "विज्ञापन संख्या IOCL/MKTG/APPR/2023-24 के माध्यम से प्रशिक्षुओं की नियुक्ति"
  • फिर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। 
  • इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। 
  • आखिरी में आवेदन पत्र जमा करें और हार्ड कॉपी ले लें। 

ये भी पढ़ें- 

एक ऐसा गांव, जहां चमगादड़ों की होती है पूजा
AIIMS में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल 
 

Latest Education News