नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने कई अपरेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकली है। IOCL ने इन पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हो, वे आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर है।
IOCL Recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत तमिलनाडु और पुदुचेरी, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अपने जगहों पर 490 टेक्नीशियन, ट्रेड अपरेंटिस और अकाउंट्स एग्क्यूटिव/ग्रेजुएट अपरेंटिस (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) के पदों को भरा जाना है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
IOCL Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर जाएं।
इसके बाद अपरेंटिस टैब पर क्लिक करें।
फिर आवेदन पत्र भरें।
इसके बाद सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में फॉर्म जमा करें और भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रति प्रिंटकर निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
अब एनसीईआरटी दे सकेगी स्वंय की ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट डिग्री, मिला डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा
Latest Education News