A
Hindi News एजुकेशन नौकरी इनकम टैक्स विभाग में निकली भर्ती, हो गए सिलेक्ट तो लाख के पार तक होगी सैलरी

इनकम टैक्स विभाग में निकली भर्ती, हो गए सिलेक्ट तो लाख के पार तक होगी सैलरी

नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। आयकर विभाग में प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड बी के पदों पर भर्ती निकली है। आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि इसमें सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। आयकरक विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका आया है।  केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी CBDT ने प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड बी के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि अधिसूचना जारी होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर ही उम्मीदवारों को आवेदन जमा करना होगा। अब सवाल आता है सैलरी का, कि सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी। इस खबर के माध्यम से हम इस जानकारी से अवगत होंगे। 

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 8 पदों पर भर्ती की जाएगी।  

अप्लाई करने के लिए आयु सीमा 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, जो कि निर्धारित है। इस भर्ती की शैक्षिक योग्यता को से अवगत होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और नोटिफिकेशन में डिटेल देख सकते हैं।

कहां भेजें आवेदन

आवेदकों को आवेदन पत्र भरना होगा और उसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ निम्नलिखित पते पर जमा करना होगा: 

  • आयकर निदेशालय (प्रणाली) 
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड 
  • ग्राउंड फ्लोर, ई2, एआरए सेंटर 
  • झंडेवालान एक्सटेंशन

सैलरी

इस भर्ती में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 7 के तहत 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक सैलरी(प्रतिमाह) सैलरी मिलेगी। 

पोस्टिंग

चयनित उम्मीदवारों की दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, कानपुर, चंडीगढ़, कोलकाता, चेन्नई में पोस्टिंग होगी। 

आधिकारिक नोटिफिकेशन से मिले विवरण के अनुसार, इस भर्ती को डेपुटेशन बेसिस पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लि उम्मीदवार एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- भारत में दो अक्षर वाले रेलवे स्टेशन कौन से हैं?

Latest Education News