असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर ऑफिसर समेत कई अन्य पदों पर निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
HPCL Recruitment 2023: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने सहायक प्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है।
HPCL Recruitment 2023: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने सहायक प्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं, जो कि लास्ट डेट है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 37 पदों पर योग्य उम्मीदावरों को भरा जाएगा। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आवदेन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले UR, OBCNC and EWS वर्ग के उम्मीदवार को 1180 रुपये के रूप में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी, एसटी, PwBD उम्मीदवार को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए या डायरेक्ट लिंक से अप्लाई कर सकते हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती में सेलेक्ट होने पदानुसार 60हजार से लेकर 2 लाख 80 हजार तक सैलरी मिलेगी। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
- फिर "अनुसंधान एवं विकास पेशेवरों की भर्ती 2023-2024" के अंतर्गत उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं
- अब आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें: NEET SS 2023 परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, अब इन तारीखों को होगा एग्जाम