A
Hindi News एजुकेशन नौकरी HPCL recruitment 2023: मैकेनिकल इंजीनियर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

HPCL recruitment 2023: मैकेनिकल इंजीनियर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

HPCL recruitment 2023: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने मैकेनिकल इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

HPCL recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने मैकेनिकल इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट  www.hindustanpetroleum.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी शेड्यूल के मुताबिक आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर है। 

एचपीसीएल भर्ती डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 276 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें मैकेनिकल इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर, केमिकल इंजीनियर और कई अन्य पद शामिल हैं। 

एचपीसीएल भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ओबीसीएनसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

आवेदन करने के लिए सीधा लिंक

एचपीसीएल भर्ती 2023: जानिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। 
  • फिर “अधिकारियों की भर्ती 2023-24” के तहत उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। 
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें। 
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • आखिरी में फॉर्म डाउनलोड करें और एक  प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन कौन सा है? 7 हजार फीट से भी ज्यादा की ऊंचाई पर है स्थित

 

 

Latest Education News