A
Hindi News एजुकेशन नौकरी Haryana Police Recruitment 2024: 6 हजार पदों के लिए कल से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया, पढ़ें पूरी डिटेल

Haryana Police Recruitment 2024: 6 हजार पदों के लिए कल से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया, पढ़ें पूरी डिटेल

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने पुलिस विभाग के 6000 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कल यानी 20 फरवरी 2024 से शुरू किया जाएगा।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Haryana Police Recruitment 2024: पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने पुलिस विभाग के 6000 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कल यानी 20 फरवरी 2024 से शुरू किया जाएगा। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार hssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

कब  है आवेदन की लास्ट डेट 

नोटिफिकेशन से मिले विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च रात 11.59 बजे तक चलेगी। 

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 6 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें- 

  • पुरुष कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) - 5,000 पद
  • महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) - 1,000 पद

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 और हिंदी या संस्कृत एक विषय के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए। उच्च शिक्षा के लिए उम्मीदवार को कोई अतिरिक्त वेटेज नहीं दिया जाएगा।
  • आयु सीमा - अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

सेलेक्शन प्रोसेस 

उम्मीदवारों का चयन सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट होगा।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं। 
  • सबसे पहले 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें
  • इसके बाग अपना एप्लीकेशन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें
  • इतना करने के बाद दस्तावेज़ अपलोड करें, और सबमिट करें। 
  • आखिरी में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें। 

ये भी पढ़ें- डिप्टी कलेक्टर समेत कई पदों पर यहां निकली भर्ती, सैलरी से लेकर सेलेक्शन प्रोसेस तक सब कुछ जानें
 

Latest Education News