GAIL Recruitment: GAIL (इंडिया) लिमिटेड में नौकरी करने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। गेल(इंडिया) लिमिटेड यानी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि, अभी इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। जारी शेड्यूल के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया को 10 मार्च 2023 से शुरू किया जाएगा। एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट gailgas.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 अप्रैल 2023 है। GAIL इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 120 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती करेगा। इनमें सीनियर एसोसिएट(टेक्निकल) के लिए 72 पद, सीनियर एसोसिएट(फायर एंड सेफ्टी) के लिए 12 पद, सीनियर एसोसिएट(मार्केटिंग) के लिए 6 पद, सीनियर एसोसिएट (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) के लिए 6 पद, सीनियर एसोसिएट (कंपनी एंड सेक्रेटरी) 2 पद, सीनियर एसोसिएट (ह्यूमन रिसोर्स) के लिए 6 पद, जूनियर एसोसिएट के लिए 16 पद शीमिल हैं।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार गेल गैस लिमिटेड की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ट्रेन के आखिरी कोच पर लिखे X का मतलब असल में होता क्या है? रेलवे ने खुद ही बता दिया सच
Latest Education News