A
Hindi News एजुकेशन नौकरी ECIL में एक हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें सेलेक्शन प्रोसेस से लेकर हर डिटेल

ECIL में एक हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें सेलेक्शन प्रोसेस से लेकर हर डिटेल

नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी ECIL की तरफ से अनुबंध पर जूनियर टेक्निशियन (ग्रेड- II) पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

अगर आप नौकरी की खोज में हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।  इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने अनुबंध पर जूनियर टेक्निशियन (ग्रेड- II) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.esil.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी है। 

ईसीआईएल भर्ती 2024 रिक्ति विवरण

यह भर्ती अभियान अनुबंध (ग्रेड II) पदों पर 1100 जूनियर तकनीशियनों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

ईसीआईएल भर्ती 2024 आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

ईसीआईएल भर्ती 2024 शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को एक साल की अप्रेंटिसशिप के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / इलेक्ट्रीशियन / फिटर के ट्रेडों में आईटीआई (2 वर्ष) उत्तीर्ण होना चाहिए और योग्यता के बाद न्यूनतम एक साल का अनुभव (आईटीआई + अप्रेंटिसशिप के बाद) सार्वजनिक उपक्रमों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अनुबंध निर्माण होना चाहिए।

डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

ईसीआईएल भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

दिए गए विवरण के आधार पर उम्मीदवारों को अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

ईसीआईएल भर्ती 2024 के लिए  कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.esil.co.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, लिंक पर क्लिक करें, “जेटीसी (ग्रेड- II) पदों के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।”
  • फिर स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें। 
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़ें- लक्षद्वीप की राजधानी में क्या है खास?

 

Latest Education News