नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) की तरफ से आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। ध्यान दें कि विभिन्न विषयों में कुल 484 पदों पर रिक्तियां हैं, ये खाली पद अप्रेंटिसशिप अधिनियम 1961 के तहत ईसीआईएल हैदराबाद के लिए मांगे गए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे 10 अक्टूबर, 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
वैकेंसी डिटेल
ईएम-190
इलेक्ट्रीशियन-80
फिटर-80
आर एंड एसी-20
टर्नर-20
मशीनिस्ट-15
मशीनिस्ट (जी)-10
कोपा-40
वेल्डर-25
पेंटर-4
क्वालिफिकेशन
वे सभी उम्मीदवार इस पद पर आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने संबंधित में ट्रेड में आईटीआईटी किया है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
उम्मीदवारों को सलाह है कि वे फॉर्म नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें, क्योंकि गलत भरा गया फॉर्म किसी भी स्थिति में एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कंपनी की तरफ से आवेदन की आखिरी तारीख भी नहीं बढ़ाई जाएगी।
ECIL Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
फिर इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
अब अपने सारे पर्सनल डिटेल्स डालें और सबमिट करें।
इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
अब इसके बाद लॉग इन करें।
फिर ECIL रिक्रूटमेंट का फॉर्म भरें।
अब सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फिर इसके बाद फॉर्म की फीस भरें और सबमिट करें।
अंत में फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें:
सलाहकार पदों पर यहां निकली भर्ती, इतनी पोस्ट्स पर है वैकेंसी; यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
Latest Education News