आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट, DRDO ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, डीआरडीओ ने इंजीनियरिंग डिग्री व डिप्लोमाधारियों के लिए अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए खुद को योग्य मानते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए डीआरडीओ संगठन में 75 खाली पदों को भरेगा। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 मई, 2023 को खत्म होगी। इन पदों पर योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें...
वैकेंसी डिटेल
कुल 75 पद
ग्रेजुएट इंजीनियर अपरेंटिस: 50 पद
डिप्लोमा अपरेंटिस: 25 पद
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
ग्रेजुएट इंजीनियर अपरेंटिस: इस पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त इंडियन यूनिवर्सिटी / इंस्टिट्यूट से कम से कम 6.3 सीजीपीए के साथ संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी इंजीनियरिंग डिग्री (पूर्णकालिक पाठ्यक्रम) होनी चाहिए।
डिप्लोमा अपरेंटिस: इस पद के लिए राज्य टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड / मान्यता प्राप्त इंडियन यूनिवर्सिटी (पूर्णकालिक पाठ्यक्रम) से संबंधित विषय में 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी डिप्लोमा होना जरूरी है।
सेलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर चयन संबंधित परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर होगा। वहीं, लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर सामान्य/एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के अनुसार फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
ट्रेनिंग की अवधि
अपरेंटिस ट्रेनिंग की अवधि अपरेंटिस एक्ट 1961 के मुताबिक 12 महीने के लिए होगी। साथ ही बता दें कि उम्मीदवारों को पास करने के लिए सर्टिफिकेट कांट्रैक्ट की तारीख से 12 महीने के बाद जारी किया जाएगा।
Click here for the Official Notification
Latest Education News