A
Hindi News एजुकेशन नौकरी दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली इस भर्ती के लिए आगे बढ़ी आवेदन करने की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली इस भर्ती के लिए आगे बढ़ी आवेदन करने की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

DU Recruitment 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सीनियर रजिस्ट्रार भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि उम्मीदवार अब किस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

DU Recruitment 2024: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सीनियर रजिस्ट्रार भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि को आगे बढ़ा दिया है। जो उम्मीदवार सहायक और अन्य पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

DU Recruitment 2024: अब क्या है लास्ट डेट

उम्मीदवार अब इस भर्ती के लिए 16 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं, जो कि अब इसके लिए लास्ट डेट है। बता दें कि इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर, 2024 को शुरू हुई थी।

DU Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन? 

नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद लेटेस्ट अपडेट पर जाएं और फिर नॉन टीचिंग पोस्ट लिंक खोजें।
  • एक बार मिल जाने पर, उस लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब फिर से एक नया पेज खुलेगा।
  • इसके बाद खुद को रजिस्टर करें और अकाउंट में लॉग इन करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • आखिरी में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

DU Recruitment 2024: आवेदन शुल्क 

अप्लाई करने वाले सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, OBC (NCL), EWS और महिला श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये है, और SC, ST और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- यूपी में ठंड का प्रकोप, सहारनपुर समेत इन जिलों में आज स्कूल बंद

Latest Education News