A
Hindi News एजुकेशन नौकरी CUET PG 2024: एक्सटेंडेड रजिस्ट्रेशन विंडो के बंद होने की लास्ट डेट पास, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

CUET PG 2024: एक्सटेंडेड रजिस्ट्रेशन विंडो के बंद होने की लास्ट डेट पास, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

CUET PG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की तरफ से सीयूईटी पीजी 2024 के लिए चल रही पंजीकरण विंडो को जल्द ही बंद कर देगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए, कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा पीजी यानी सीयूईटी पीजी 2024 के लिए बढ़ाई गई पंजीकरण विंडो को 31 जनवरी को  बंद कर देगी। वहीं, परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि 1 फरवरी रात 11:50 बजे है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 2 फरवरी से खुलेगी जो  4 फरवरी तक ओपन रहेगी। इस बीच आवेदनकर्ता अपने आवेदन में करेक्शन कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि सीयूईटी पीजी के लिए परीक्षा सिटी स्लिप 4 मार्च को उपलब्ध होगी। एडमिट कार्ड 7 मार्च को ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। सीयूईटी पीजी 2024 की तारीखें 11-28 मार्च हैं। उत्तर कुंजी 4 अप्रैल को उपलब्ध कराई जाएगी।

कैसे करें आवेदन 

  • CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध CUET PG 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • एक बार हो जाने पर, खाते में लॉग इन करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

Direct link- https://pgcuet.samarth.ac.in/

तीन शिफ्टों में होगी परीक्षा 

इस परीक्षा को तीन पालियों में आयोजि किया जाएगा। पहली शिफ्ट 1 (सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक), दूसरी शिफ्ट 2 (दोपहर 12:45 से 2:30 बजे तक), और तीसरी शिफ्ट 3 (शाम 4:30 से 6:15 बजे तक)।

कितने शहरों में होगी परीक्षा 

इस परीक्षा को भारत और विदेश के 324 शहरों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 24 शहर अंतरराष्ट्रीय परीक्षा केंद्रों के लिए नामित होंगे। 

ये भी पढ़ें- Fact Check: लॉकअप में युवकों को पीट रही पुलिस का वायरल वीडियो मीरा रोड हिंसा का नहीं, जानें क्या है सच्चाई
 

Latest Education News