A
Hindi News एजुकेशन नौकरी CRPF में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, नहीं देना होगा कोई एग्जाम; देखें पूरी डिटेल

CRPF में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, नहीं देना होगा कोई एग्जाम; देखें पूरी डिटेल

CRPF Recruitment 2023: DIGP कार्यालय, ग्रुप सेंटर, CRPF दादरी रोड ग्रेटर नोएडा की तरफ से र्सरी और केजी के लिए महिला प्रधानाध्यापिका, शिक्षक और आया के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन निकाला गया है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

CRPF Recruitment 2023: DIGP कार्यालय, ग्रुप सेंटर, CRPF दादरी रोड ग्रेटर नोएडा की तरफ से र्सरी और केजी के लिए महिला प्रधानाध्यापिका, शिक्षक और आया के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन निकाला गया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं, वे सभी आवेदन पत्र को 24 अप्रैल 2023(4 बजे तक) DIGP कार्यालय, ग्रुप सेंटर, CRPF दादरी रोड ग्रेटर नोएडा-201306 पर भेजें। 

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक डीआईजीपी, ग्रुप सेंटर, सीआरपीफ दादरी रोड ग्रेटर नोएड के मांटेसरी स्कूल में टेंप्रेरी और कांट्रेक्ट बेसिस पर भर्ती की जाएगा। अधिसूचना के मुताबितक इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 9 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

क्या है शैक्षणिक योग्यता
प्रधानाध्यापिका पद के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और प्राइमरी एजुकेशन में बीएड या दो साल का डिप्लोमा या BTC या समकक्ष और बेसिक स्कूल में पांच साल का टीचिंग अनुभव होना चाहिए। जबकि, अध्यापक पद के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और प्राइमरी एजुकेशन में बीएड या दो साल का डिप्लोमा या बीटीसी या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। वहीं, आया पद के लिए हिंदी के साथ 5वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 

आयु सीमा
प्रधानाध्यापिका पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। टीचर पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। और आया  पद के लिए उम्मीदवारों की मिनिमम एज 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें- जल्दी करें! UP BEd एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
NEET UG 2023: आवेदन करने की कल लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

Latest Education News