A
Hindi News एजुकेशन नौकरी इस बैंक में सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए फिर खुलेगी रजिस्ट्रेशन विंडो, जानें कब से कर सकेंगे आवदेन

इस बैंक में सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए फिर खुलेगी रजिस्ट्रेशन विंडो, जानें कब से कर सकेंगे आवदेन

नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सफाई कर्मचारी पदों के लिए पंजीकरण को फिर से शुरू किया जाएगा।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

अगर आप भी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन करने से रह गए थे तो ये खबर आपके लिए ही है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सफाई कर्मचारी सह उप-कर्मचारी और/या उप-कर्मचारी पदों के लिए पंजीकरण विंडो को फिर से खोल जाएगा। एक बार पंजीकरण शुरी होने के बाद पात्र उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

कब से फिर शुरू होंगे आवेदन और क्या है आखिरी तारीख

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 21 जून 2024 को इस भर्ती के लिए पंजीकरण फिर शुरू करेगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून 2024 तक है, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर दें।

कितने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान से संगठन में 484 पद भरे जाएंगे। 

बता दें कि पहले से आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए संपादन विकल्प 21 जून को खुलेगा और 27 जून 2024 को बंद हो जाएगा। 

शैक्षिक योग्यता 

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण/एसएससी उत्तीर्ण या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होगी।

चयन प्रक्रिया

चयन ऑनलाइन परीक्षा (आईबीपीएस द्वारा आयोजित) और स्थानीय भाषा परीक्षा (बैंक द्वारा) के माध्यम से किया जाएगा, जो पूरी तरह से योग्यता के आधार पर होगा, इस संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी आरक्षण नीति और दिशा-निर्देशों के अधीन होगा। प्रत्येक उम्मीदवार को ऑनलाइन परीक्षा के प्रत्येक विषय में न्यूनतम अंक (कट-ऑफ) प्राप्त करने की आवश्यकता होगी और स्थानीय भाषा परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए न्यूनतम कुल अंक भी प्राप्त करना होगा। ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवंटित कुल अंक 70 हैं और स्थानीय भाषा परीक्षा के लिए 30 अंक हैं।

कितना है आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹175/- है तथा अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए ₹850/- है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अकाउंट में लॉग इन करें तथा आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फिर सबमिट पर क्लिक करें तथा पेज डाउनलोड करें।
  • अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें- आखिर कितने पढ़े लिखे हैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव?
क्या NEET PG 2024 में निगेटिव मार्किंग होगी?
 

 

 

Latest Education News