Career For Freshers: कोरोना और लॉकडाउन के बाद देशभर में नौकरी के मायने बदल चुके हैं। पहले लोगों को एक्सपीरियंस के आधार पर नौकरी मिलती थी, लेकिन ज्यादातर कंपनियां फ्रेशर्स को मौका देना चाहती हैं। अगर आप भी फ्रेशर हैं और करियर में पैसा और शोहरत दोनों कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन क्षेत्रों के बारे में जहां कम वक्त में अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। इन सेक्टर्स की खास बात ये है कि आपको यहां फुल टाइम यानी 10 से 12 घंटे तक काम करने की जरूरत नहीं है। आप दिन के4 से 5 घंटे समय देकर भी यहां अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से वो सेक्टर्स हैं जहां फ्रेशर कम वक्त में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
राइटिंग या प्रूफ रीडिंग
अगर आपको अलग-अलग मुद्दों पर लिखना पसंद है तो ऑनलाइन राइटिंग जॉब शुरू कर सकते हैं। राइटिंग और प्रूफ रीडिंग का क्षेत्र वक्त के साथ काफी तेजी से बढ़ रहा है। ग्लासडोर के अनुसार एक राइटर और प्रूफ रीडर हर महीने 30 से 40 हजार रुपये आसानी से कमा सकता है। राइटिंग और प्रूफ रीडिंग के क्षेत्र में काम करने के लिए आपके पास ज्ञान भंडार होना जरूरी है। आज भारत समेत पूरी दुनिया में अलग-अलग भाषाओं के राइटर और प्रूफ रीडर की बहुत ज्यादा मांग है।
टीचर
टीचिंग का क्षेत्र एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप बिना किसी एक्सपीरियंस के काम कर सकते हैं। टीचिंग सबसे अच्छे करियर ऑप्शन में से एक है क्योंकि इससे आपकी नॉलेज बढ़ती है और कुछ ही बच्चों को पढ़कर आप हजारों रुपये महीने आसानी से कमा सकते हैं। आज स्कूल के अलावा पेरेटंस बच्चों के लिए ट्यूशन टीचर हायर करते हैं। एक प्राइवेट ट्यूशन टीचर कम से कम हर महीने 20 से 25 हजार रुपये आसानी से कमा सकता है। टीचिंग के क्षेत्र की खास बात ये भी है कि आप इसमें अपनी पढ़ाई को भी जारी रख सकते हैं। आप सिर्फ ऑफलाइन ही नहीं बल्कि ऑनलाइन टीचिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
डेटा एंट्री के जरिए कमा सकते हैं अच्छा पैसा
नौकरियों के खुलते अवसरों के कारण इन दिनों डेटा एंट्री का क्षेत्र भी बढ़ता जा रहा है। इसके लिए फास्ट टाइपिंग और डेटा मैनेजमेंट के तरीके पता होने चाहिए। एक आंकड़े के अनुसार डेटा एंट्री के क्षेत्र में हर महीने 40 से 50 हजार रुपये घर बैठे कमाया जा सकता है। डेटा एंट्री का काम करने के लिए किसी खास अनुभव की जरूरत नहीं होती है।
ब्लॉग बनाएं
इंटरनेट की दुनिया बहुत बड़ी हो चुकी है। अब वो दौर खत्म हो चुका है जहां लोग 10 से 14 घंटों तक काम करते थे और 10 हजार रुपये कमाते थे। इंटरनेट पर ब्लॉगिंग की शुरुआत करके आप हर महीने 20 से 30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग करके कम वक्त में न सिर्फ पैसा कमाया जा सकता है बल्कि गूगल पर भी अपना नाम ला सकते हैं।
Latest Education News