A
Hindi News एजुकेशन नौकरी BPSSC Recruitment: सब इंस्पेक्टर और सब-डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसर भर्ती के लिए एग्जाम डेट घोषित की, इस तारीख को है परीक्षा

BPSSC Recruitment: सब इंस्पेक्टर और सब-डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसर भर्ती के लिए एग्जाम डेट घोषित की, इस तारीख को है परीक्षा

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने सब इंस्पेक्टर, प्रोहिबिशन और सब-डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसर की भर्ती के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा की परीक्षा तारीख की घोषणा कर दी है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

BPSSC Recruitment Exam Date: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने सब इंस्पेक्टर, प्रोहिबिशन और सब-डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसर की भर्ती के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा की परीक्षा तारीख की घोषणा कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा 16 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं। 

नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार अग्निशमन सेवा में सब इंस्पेक्टर और सब-डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसर के पद के लिए एडमिट कार्ड 30 जून को जारी किए जाएंगे। यह भर्ती अभियान निषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग के तहत सब इंस्पेक्टर के 11 खाली पदों को और बिहार अग्निशमन सेवाओं में उप-विभागीय अग्निशमन स्टेशन अधिकारियों के 53 खाली पदों को योग्य कैंडिडेट्स से भरने के लिए चलाया जा रहा है। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऐसे करें अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • आखिरी में एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और  प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे लंबा रेल सफर, लग जाता है पूरा सप्ताह
 

 

Latest Education News