A
Hindi News एजुकेशन नौकरी यहां आई नौकरियों की बहार, शुरू हो चुके आवेदन; पढ़ें पूरी वैकेंसी डिटेल

यहां आई नौकरियों की बहार, शुरू हो चुके आवेदन; पढ़ें पूरी वैकेंसी डिटेल

Bihar BCECEB Recruitment 2023: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने अमीन सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

Bihar BCECEB Recruitment 2023: बिहार में नौकरी की खोज में बैठे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने अमीन सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स बीसीईसीई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 12 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं, जो इसके लिए लास्ट डेट। BCECEB इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 10101 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती करेगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

वैकेंसी डिटेल
अमीन : 8244 पद
कानूनगो: 758 पद
क्लर्क: 744 पद
सहायक बंदोबस्त अधिकारी: 355 पद

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 10 अप्रैल, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि: 12 मई, 2023
करेक्शन विंडो: 18 मई से 20 मई, 2023।

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी (पुरुष या महिला) के लिए 800/- रुपये और एससी/एसटी/पीएच (पुरुष और महिला) श्रेणियों के लिए 400/- रुपये है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीसीईसीईबी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- SIDBI Recruitment 2023: आवेदन करने की आज लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

 

Latest Education News