A
Hindi News एजुकेशन नौकरी BHU Recruitment 2023: फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, डायरेक्ट लिंक से करें जल्द अप्लाई

BHU Recruitment 2023: फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, डायरेक्ट लिंक से करें जल्द अप्लाई

BHU Recruitment 2023: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

बीएचयू में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती - India TV Hindi Image Source : FILE बीएचयू में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती

BHU Recruitment 2023: बीएचयू में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल ही है। जिन इच्छुक कैंडिडेट्स को आवेदन करना हो, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर www.bh.ac.in जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जुलाई है।

वैकेंसी डिटेल 
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 307 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा।  इनमें- 

  • 85 रिक्तियां प्रोफेसर के पद के लिए हैं।
  • 133 रिक्तियां एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए हैं। 
  • 89 रिक्तियां सहायक प्रोफेसर के पद के लिए हैं।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी आवेदकों को रुपये का गैर-वापसीयोग्य 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकेंगे। 

डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

ऐसे कर सकेंगे अप्लाई 

  • आधिकारिक वेबसाइट www.bh.ac.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, “रोलिंग एडवांटेज” पर क्लिक करें। नहीं। विभिन्न संस्थानों/संकायों के लिए 01-13/2023-2024 (शिक्षण पद)।
  • आवेदन पत्र भरें। 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़ें: School Reopen: पंजाब में कल से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
 

 

Latest Education News