अगर आप भी AIIMS में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। AIIMS बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में सीनियर रेजिडेंट(नॉन एकेड्मिक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तारीख तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। बता दे कि इस भर्ती के जरिए 6 महीने के टाइमपीरियड के लिए नियुक्ति की जाएगी, जिसे(अवधि) बाद में बढ़ाया भी जा सकता है।
अब सवाल आता है कि इस भर्ती में सिलेक्ट होन पर कितनी सैलरी मिलेगी? तो चलिए इस खबर के माध्यम से इस प्रश्न के उत्तर से अवगत होते हैं।
कितनी सैलरी मिलेगी?
नौकरी चाहे कोई भी लेकिन सैलरी को लेकर सवाल हर उम्मीदवार के मन में होता ही है। ऐसे ही इस भर्ती में सिलेक्शन पर कितनी सैलरी मिलेगी, ये प्रश्न भी उम्मीदवारों के मन उमड़ रहा होगा। ऐसे में आप नीचे दिए गए प्वाइंट्स के माध्यम से सैलरी डिटेल को समझ सकते हैं।
- मेडिकल कैंडिडेट्स को 67,700 रुपये
- नॉन मेडिकल कैंडिडेट्स को 56,100 रुपये
- सैलरी के अलावा कई और भत्ते भी मिलेंगे।
क्या है अप्लाई करने के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की मेक्सिमम एज 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। एज की कैलकुलेशन 14 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। नोटिफिकेशन से मिले विवरण के अनुसार इस भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 17 दिसंबर को किया जाएगा।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। जबकि, बाकी सभी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और जीएसटी है। वहीं, दिव्यांगो के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
ये भी पढ़ें-
UP Board 2025 Exam: कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटर लिस्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक व डाउनलोड
BSF के एक कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है?
Latest Education News