AIIMS Recruitment 2024: एम्स बिलासपुर में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार इधर ध्यान दें। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर फैकल्टी पदों पर चल रही आवेदन प्रक्रिया को 23 फरवरी 2024 को समाप्त कर दी जाएगी। जिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाया है, वे सभी एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, आवेदन की हार्ड कॉपी 27 फरवरी 2024 को या उससे पहले अधिसूचना में दिए गए पते पर पहुंच जानी चाहिए।
रिक्ति विवरण
यह भर्ती अभियान संगठन में 68 पदों को भरेगा। इनमें-
- प्रोफेसर: 24 पद
- एडिशनल प्रोफेसर: 14 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर: 14 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर: 16 पद
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। केवल पात्र उम्मीदवारों/शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को चयन समिति के समक्ष अपने कार्य/उपलब्धियों पर अधिकतम 05 मिनट की अवधि के लिए एक प्रस्तुति देनी होगी। चयन समिति के साथ साक्षात्कार अनिवार्य है जिसके लिए उम्मीदवार को व्यक्तिगत और शारीरिक रूप से उपस्थित होना होगा।
आवेदन शुल्क
- बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी): शुल्क के भुगतान से छूट।
- एससी/एसटी वर्ग: रु. 1,000 प्लस 18% जीएसटी = 1,180 रुपये
- अन्य श्रेणियों के लिए: रु. 2,000/ प्लस 18% जीएसटी = 2,360 रुपये
आवेदन कहां भेजें
भरे हुए आवेदन पत्र उप निदेशक, प्रशासन, तीसरी मंजिल, प्रशासनिक ब्लॉक (भर्ती कक्ष), एआईआईएमए, कोठीपुरा, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश - 174037 को भेजे जाने चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक खबर की होगी इन्क्वारी, बैठाई गई इंटरनल जांच कमेटी
Latest Education News