AIIMS Bilaspur Faculty Recruitment: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड साइंस यानी एम्स में नौकरी करने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स बिलासपुर ने फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त है। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में कुल 72 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भरा जाएगा। इनमें-
- प्रोफेसर
- एडिशनल प्रोफेसर
- एसोसिएट प्रोफेसर
- असिस्टेंट प्रोफेसर
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले General/OBC/EWS वर्ग के कैंडिडेट्स को- 2000 रुपये का भुगतान करना होगा।
वहीं, एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 1000 रपये का भुगतान करना होगा।
यहां करें अप्लाई
- उम्मीदवार 24 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsbilaspur.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी नीचे दिए गए पते पर जमा कर सकते हैं।
- उप निदेशक (प्रशासन),प्रशासनिक ब्लॉक, तीसरी मंजिल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, कोठीपुरा, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश-174037
ये भी पढ़े: ये हैं एशिया में भारत की टॉप 9 यूनिवर्सिटीज, एक से भी पढ़ लिए तो लाइफ सेट
Latest Education News