MPPSC SSE मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने SSE मेन्स परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा (SSE) मेन्स 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। इच्छुक पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- mppsc.mp.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 सितंबर है, वहीं संपादन विंडो 9 अगस्त को खुलेगी और 7 सितंबर को बंद होगी।
कब से कब तक होगी परीक्षा
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, एमपीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि हिंदी निबंध और प्रारूप लेखन की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, बड़वानी और शाडोल में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार 11 अक्टूबर से एमपीपीएससी एसएसई मेन्स 2024 डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड का लिंक आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर उपलब्ध होगा।
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद'एमपीपीएससी एसएसई मेन्स 2024 रजिस्ट्रेशन' वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- यह आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा, जहां आपको लॉगिन पर अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें।
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।
पंजीकरण शुल्क
अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), गैर-क्रीमी लेयर, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों जैसे आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये का भुगतान करना होगा।
एमपीपीएससी एसएसई मेन्स 2024 एग्जाम शेड्यूल
21 अक्टूबर: सामान्य अध्ययन
22 अक्टूबर: सामान्य अध्ययन
23 अक्टूबर: सामान्य अध्ययन
24 अक्टूबर: सामान्य अध्ययन
25 अक्टूबर: सामान्य हिंदी और व्याकरण
26 अक्टूबर: हिंदी निबंध और प्रारूप लेखन
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कितने किलोमीटर की होगी दौड़?
आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं Vinesh Phogat?