A
Hindi News एजुकेशन MP SET 2024 परीक्षा की आंसर-की जारी, जानें कब तक कर सकेंगे ऑब्जेक्शन

MP SET 2024 परीक्षा की आंसर-की जारी, जानें कब तक कर सकेंगे ऑब्जेक्शन

MP SET 2024 परीक्षा की उत्तर कुंजी को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि उम्मीदवार आंसर-की के खिलाफ कब तक ऑब्जेक्शन कर सकते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप भी MP SET 2024 की परीक्षा में शामिल हुए थे तो ये खबर आपके लिए ही है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर MP SET 2024 की आंसर की जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे सभी MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से अनंतिम उत्तर कुंजी को चेव व डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि सामान्य प्रश्न पत्र, शिक्षण एवं अनुसंधान योग्यता तथा सभी चार सेट ए, सेट बी, सेट सी और सेट डी के 12 वैकल्पिक सेट विषयों के लिए उत्तर कुंजी जारी की गई है।

कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन?

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी के खिलाफ कोई आपत्ति है, वे लिंक की उपलब्धता की तारीख से 05 दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसके खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं। ध्यान रखें कि उम्मीदवारों की आपत्तियों के संबंध में ई-मेल, पत्र या किसी अन्य प्रकार का प्रतिनिधित्व न तो स्वीकार किया जाएगा और न ही मान्य होगा। उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति उठाते समय प्रमाणित संदर्भ (पुस्तक के लेखक का नाम, संदर्भित पुस्तक का संबंधित पृष्ठ / दस्तावेज़) भी संलग्न करना होगा।

कैसे करें चेक व डाउनलोड

नीचे बताए गए चरणों के जरिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध एमपी सेट 2024 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें। 
  • फिर एक नया पेज खुलेगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने आंसर-की खुल जाएगी। 
  • उम्मीदवार अब पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें। 

एमपीपीएससी सेट परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा 20 विषयों में आयोजित की गई थी और इसमें दो पेपर थे। पहला प्रश्न पत्र (अनिवार्य) सामान्य शिक्षण और अनुसंधान योग्यता पर था और दूसरा प्रश्न पत्र (वैकल्पिक) चयनित विषय पर था।

Latest Education News