मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की पीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती की पीईटी परीक्षा की तारीखों में बदलाव हुआ है। प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल 2023 फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट(PET) को रीशेड्यूल किया है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। मध्य प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
नोटिस के अनुसार, जो शारीरिक दक्षता परीक्षण 30 सितम्बर, 1 अक्टूबर एवं 2 अक्टूबर, 2024 होना था वो अब क्रमशः दिनांक 18, 19 एवं 20 नवम्बर, 2024 को किया जाएगा। नोटिस में दिए गए विवरण के अनुसार परीक्षण केंद्र, स्थान एवं शेष तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कैंडिडेट्स को एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट (esb.mp.gov.in) से अपने संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे और तय हुई नई तारीखों पर रिपोर्ट करना होगा। मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर आदि जैसे विवरण शामिल हैं।
ऑफिशियल नोटिस
जारी किए नोटिस में कहा गया, "दिनांक 26, 27 एवं 28 सितम्बर, 2024 को हुई भारी बारिश के कारण पुलिस आरक्षक (जीडी) एवं (रेडियो) की भर्ती वर्ष 2023 के शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु तैयार मैदान उपयुक्त न रह जाने के कारण दिनांक 30 सितम्बर, 1 अक्टूबर एवं 2 अक्टूबर, 2024 को होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षण की तिथियों पुनर्निर्धारित की गई हैं। अब इन तिथियों पर होने वाला शारीरिक दक्षता परीक्षण क्रमशः दिनांक 18, 19 एवं 20 नवम्बर, 2024 को किया जायेगा। परीक्षण केंद्र, स्थान एवं शेष तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।"
लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट में जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होंगे उनको वाले उम्मीदवारों को एमपी पुलिस विभाग में कांस्टेबल पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
Latest Education News