A
Hindi News एजुकेशन मध्य प्रदेश में बोर्ड एग्जाम 1 महीने के लिए स्थगित, अब जून में होंगी परीक्षाएं

मध्य प्रदेश में बोर्ड एग्जाम 1 महीने के लिए स्थगित, अब जून में होंगी परीक्षाएं

MP बोर्ड ने राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को 1 महीने के लिए टाल दिया है। राज्य में 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 1 मई से शुरू होनी थीं।

MP Board exam postponed for 1 month मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं 1 महीने के लिए स्थगित- India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं 1 महीने के लिए स्थगित

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रचंड रूप देखते हुए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बड़ा फैसला किया है। MP बोर्ड ने राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को 1 महीने के लिए टाल दिया है। राज्य में 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 1 मई से शुरू होनी थीं। 

MP बोर्ड ने आदेश जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए और विद्यालयों में एक स्थान पर विद्यार्थियों के समूह में एकत्रित/उपस्थित होने के परिणाम स्वरूप उक्त संक्रमण के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उद्देश्य से एवं छात्रहित में वर्तमान परिस्थिति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए मंडल की दिनांक 30 अप्रैल और 1 मई से शुरू होने वाली परीक्षाएं 1 महीने के लिए स्थगित की जाती है। ये परीक्षाएं अब जून 2021 के पहले सप्ताह में प्रारंभ होंगी और अंतिम महीने तक संपन्न कराई जाएंगी। जिसका कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के सर्वाधिक 8,998 नए मामले
मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 8,998 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,53,632 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 40 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,261 हो गयी है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 1552 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1456, ग्वालियर में 576, जबलपुर में 552 एवं उज्जैन में 317 नये मामले आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 3,05,832 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 43,539 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 4,070 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Latest Education News