A
Hindi News एजुकेशन MP Board Result 2023: जल्द जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम, अगर इस डेट से पहले आया रिजल्ट तो टूट जाएगा पिछला रिकॉर्ड

MP Board Result 2023: जल्द जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम, अगर इस डेट से पहले आया रिजल्ट तो टूट जाएगा पिछला रिकॉर्ड

MP Board Result 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले 10वीं और 12वीं के कैंडिडे्टस बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहें हैं। ऐसे में उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम को जारी कर देगा।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

MP Board Result 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले 10वीं और 12वीं के कैंडिडे्टस बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहें हैं। ऐसे में उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम को जारी कर देगा। रिजल्ट को आधिकारिक वेबासइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। 

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन(MPBSE) यानी एमपी बोर्ड की तरफ से अप्रैल के लास्ट वीक तक रिजल्ट को जारी किया जा सकता है। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि रिजल्ट को कब जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकरिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर लगातार अपनी निगाह बनाए रखें।   

एमपी बोर्ड ने पिछले साल 10वीं और 12वीं का परिणाम एक ही दिन घोषित किया था। एमपी बोर्ड ने साल 2022 में 29 अप्रैल को ही एक साथ 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। पिछले साल के परिणाम घोषित होने वाली डेट को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल भी बोर्ड अप्रैल लास्ट तक रिजल्ट को घोषित कर सकता है। अगर बोर्ड इस साल 29 अप्रैल से पहले रिजल्ट को घोषित कर देता है तो पिछले साल का रिकॉर्ड टूट जाएगा। 

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा को 1 मार्च से लेकर 27 मार्च 2023 तक आयोजित कराया गया था। वहीं, एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा को 2 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक आयोजित कराया गया था। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने परिणाम को देख सकते हैं।  

ऐसे कर सकेंगे चेक

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रोल नंबर दर्ज करें।
  • 10वीं-12वीं का रिजल्ट सामने होगा।
  • आखिरी में रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें- लोहे की होने की बावजूद बिजली से चलती है ट्रेन, फिर भी लोगों को क्यों नही लगता करंट

 

Latest Education News