A
Hindi News एजुकेशन प्लेसमेंट ऑफर करने में ये IIT संस्थान टॉप पर, छात्रों को ऑफर हुए 800 से अधिक जॉब; 2.14 करोड़ तक रहा पैकेज

प्लेसमेंट ऑफर करने में ये IIT संस्थान टॉप पर, छात्रों को ऑफर हुए 800 से अधिक जॉब; 2.14 करोड़ तक रहा पैकेज

IIT खड़गपुर में पिछले दो दिनों में छात्रों के लिए नौकरियों की बौछार आन पड़ी है। पिछले 2 दिनों 800 से ज्यादा नौकरियों स्टूडेंट्स को कंपनियों ने ऑफर की हैं।

IIT Kharagpur- India TV Hindi Image Source : IIT KHARAGPUR IIT Kharagpur

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) खड़गपुर में इन दिनों प्लेसमेंट सेशन चल रहा है। इंस्टिट्यूट ने बताया कि पिछले 2 दिनों छात्रों को 800 से ज्यादा नौकरियां ऑफर की गई हैं। इन ऑफरों में नेशनल व इंटरनेशनल कंपनियां शामिल हैं। कंपनियों ने छात्रों को करोड़ो का पैकेज ऑफर किया है। जानकारी दे दें कि संस्थान में ‘प्लेसमेंट’ सेसन रविवार को शुरू हुआ।

इंटरनेशनल ऑफर भी मिले

आईआईटी खड़गपुर ने जानकारी दी कि छात्रों को 2024-25 ‘प्लेसमेंट’ सत्र के पहले दो दिन में 800 से अधिक नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। दिए गए अधिकांश प्रस्ताव सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, फाइनेंस, बैंकिंग, कंसल्टेशन और मुख्य इंजीनियरिंग क्षेत्रों में थे। सोमवार शाम 6 बजे तक छात्रों को 13 इंटरनेशनल ‘ऑफर’ भी मिले हैं।

2.14 करोड़ तक रहा पैकेज

11 छात्रों को एक करोड़ रुपये (सालाना) से अधिक का पैकेज मिला है, जबकि अब तक का सबसे अधिक पैकेज 2.14 करोड़ रुपये का मिला है। एप्पल, कैपिटल वन, डीई शॉ, ग्लीन, गूगल, ग्रेविटन, माइक्रोसॉफ्ट, ऑप्टिवर, क्वांटबॉक्स, डेटाब्रिक्स, स्क्वायरपॉइंट कैपिटल, एबुलिएंट सिक्योरिटीज जैसी कंपनियां थीं जिन्होंने पहले दिन ‘प्लेसमेंट’ सेशन में भाग लिया। क्वालकॉम, अमेरिकन एक्सप्रेस, फ्लिपकार्ट, मास्टरकार्ड जैसी कंपनियों ने भी छात्रों को बड़ी संख्या में ऑफर दिए हैं।

डायरेक्टर ने कही ये बात

आईआईटी खड़गपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर वी के तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा, “जब वर्तमान ‘प्लेसमेंट’ सेशन धीमा है, आईआईटी खड़गपुर ‘प्लेसमेंट’ में 800 से अधिक ऑफर के साथ टॉप पर है। यह अपने आप में इस बात का प्रमाण है कि हम किस तरह ऐसे नेतृत्वकर्ताओं को तैयार कर रहे हैं जो राष्ट्रनिर्माण में भागीदार बनेंगे।"

ये भी पढ़ें:
आज फिर इन राज्यों में सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद, इस कारण लिया गया फैसला
JEE Advanced 2025: कब होंगे IIT एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम? जेईई एडवांस के शेड्यूल किए गए घोषित

 

 

Latest Education News