A
Hindi News एजुकेशन मिजोरम में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 22 जनवरी से खुलेंगे स्कूल

मिजोरम में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 22 जनवरी से खुलेंगे स्कूल

मिजोरम सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 22 जनवरी से स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति देने तथा धर्मस्थलों को फरवरी से खोलने का फैसला किया है।

<p> Mizoram to open for students of 10th and 12th from...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE  Mizoram to open for students of 10th and 12th from January 22

मिजोरम सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 22 जनवरी से स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति देने तथा धर्मस्थलों को फरवरी से खोलने का फैसला किया है। राज्य सरकार के शनिवार को जारी दिशानिर्देशों के अनुसार 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 22 जनवरी से स्कूल और छात्रावास पुन: खुलेंगे।

दिशानिर्देशों के अनुसार एक फरवरी से शनिवार और रविवार दोपहर में गिरजाघरों को खोलने की अनुमति दी जाएगी जिनमें बैठने की क्षमता के आधे या अधिकतम 200 लोग ही प्रार्थना कर सकेंगे। ईसाई बहुल मिजोरम में पिछले साल कोविड-19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण 22 मार्च से गिरजाघर बंद हैं।

Latest Education News