A
Hindi News एजुकेशन NEET PG काउंसलिंग 2024 के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल को लेकर आया एक जरूरी नोटिस, पढ़ें डिटेल

NEET PG काउंसलिंग 2024 के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल को लेकर आया एक जरूरी नोटिस, पढ़ें डिटेल

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की तरफ से नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल को लेकर एक बेहद जरूरी नोटिस जारी किया गया है। आइए इस खबर के माध्यम से नोटिस के विवरण को जानते हैं।

नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल को लेकर एक नोटिस जारी- India TV Hindi Image Source : PEXELS नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल को लेकर एक नोटिस जारी

NEET PG Counseling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी MCC ने  NEET PG काउंसलिंग 2024 के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल को लेकर एक बहुत जरूरी नोटिस जारी किया है। जारी किए गए आधिकारिक नोटिस में NEET PG काउंसलिंग 2024 के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल को कम करने के निर्णय की घोषणा की गई है। नोटिस में कहा गया है, "उम्मीदवारों की जानकारी के लिए यह बताया जाता है कि एनएमसी के परामर्श से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए पर्सेंटाइल कम कर दिया गया है।" नोटिस के अनुसार, पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं:

सामान्य श्रेणी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार, 15 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर, काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।

एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार, 10 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर, काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र होंगे

नोटिस को कैसे करें चेक 

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार नोटिस को चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर पीजी मेडिकल टैब पर क्लिक करना होगा। 
  • फिर उम्मीदवारों को नोटिस फॉर रिडक्शन ऑफ परसेंटाइल वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो में नोटिस खुल जाएगा। 
  • नोटिस को उम्मीदवार अब चेक करें। 
  • इसके उम्मीदवार इच्छानुसार उसे डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले सकते हैं। 

नोटिस के लिए डायरेक्ट लिंक

इस बीच, MCC द्वारा 4 जनवरी, 2025 को NEET PG 2024 राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम जारी करने की उम्मीद है। जिन उम्मीदवारों ने राउंड 3 के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

ये भी पढ़ें- देश की एक ऐसी रेलवे क्रॉसिंग, जहां चारों ओर से आती हैं ट्रेन

Latest Education News